गृह मंत्रालय ने आरआर स्वैन को जम्मू-कश्मीर का डीजीपी नियुक्त किया

 


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरआर स्वैन को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।

गृह मंत्रालय के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि आरआर स्वैन का कार्यकाल कार्यभार संभालने से 30 सितंबर, 2024 अथवा अगले आदेश तक का होगा। स्वैन इस स्थायी नियुक्ति से पहले कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यरत थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज