मप्र विस चुनावः संभागीय बैठक निरस्त कर केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने बागियों से की वन-टू-वन चर्चा
इंदौर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास के अंतिम दिन सोमवार को इंदौर में संभागीय बैठकों को निरस्त कर पार्टी के बागियों से वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बागियों को मनाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर पहुंचकर ग्वालियर-चंबल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली और यहां भी बागियों से वन-टू-वन चर्चा की।
दरअसल, इंदौर संभाग में भाजपा के बागियों ने आधा दर्जन सीटों पर नामाकंन दाखिल कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उनसे मिलकर नाराजगी दूर करने की कवायद भी शुरू हो गई है। कुछ नाराज नेताओं को इंदौर भी बुलाया गया था। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में उनसे वन टू वन चर्चा की और नामांकन पत्र वापस लेने के लिए कहा। धार जिले से राजीव यादव और रंजना बघेल से उनकी मुलाकात हुई है।
बुरहानपुर से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुके पूर्व सांसद नंद कुमार चौहान के बेटे हर्ष चौहान को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने बुरहानपुर में बड़ी रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया। सभा में उन्होंने कहा कि या तो मैं जीतूंगा या वीरगति को प्राप्त हो जाऊंगा।
शाह दोपहर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में थोड़ी देर के लिए आए थे। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने होटल रेडिसन में सबसे पहले ग्वालियर-चंबल में टिकट वितरण के बाद नाराजगी जाहिर कर बगावत करने वाले नेताओं से वन टू वन चर्चा कर डैमेज कन्ट्रोल करने का काम किया है। करीब डेढ़ घंटे गृहमंत्री शाह इन नाराज नेताओं से अलग-अलग बात करते हुए नजर आए। अमित शाह से मुलाकात के बाद यह नाराज नेता हंसते, मुस्कराते नजर आए।
बगावती तेवर दिखाने वाले नेता तलब
भाजपा कार्यालाय द्वारा जानकारी दी गई है कि अब इंदौर की संभागीय बैठक मंगलवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगी। यह बैठक केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव लेंगे। इस बैठक में इंदौर संभाग के नाराज नेताओं को तलब किया गया है। इनमें कुछ तो नामांकन भी दाखिल कर चुके है। अब उनसे यादव वन टू वन चर्चा करेंगे और नामांकन फार्म वापस लेने के लिए कहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश