अमित शाह शुक्रवार को राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस का लोकार्पण करेंगे

 


नई दिल्ली, 7 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस का लोकार्पण और ‘राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस 2023: एक रिपोर्ट’ का विमोचन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करने की दिशा में सहकारिता मंत्रालय की एक और महत्वपूर्ण पहल है।

सहकारिता मंत्रालय के अनुसार सहकारिता केंद्रित आर्थिक मॉडल को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकारों, राष्ट्रीय संघों और हितधारकों की सहभागिता से राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस का विकास किया गया है। राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों/संघराज्य क्षेत्रों और सहकारी समितियों के बीच प्रभावशाली संवाद का एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जिससे सहकारी क्षेत्र के सभी हितधारक लाभान्वित होंगे। डेटाबेस का शुभारंभ सहकारिता क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल