प्रधानमंत्री ने रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी

 


नई दिल्ली, 7 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेवंत रेड्डी गारू को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रेवंत रेड्डी गारू को बधाई। मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने तेलंगाना में हाल में सम्पन्न चुनावों में भारत राष्ट्र समिति को सत्ता से बाहर किया है। आज हैदराबाद में आयोजित समारोह में रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन