स्वामीनारायण संस्था ने सामाजिक बुराइयां दूर करने के साथ जनकल्याण कार्यों को प्राथमिकता दी: अमित शाह

 




गांधीनगर, 27 फरवरी (हि स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को गांधीनगर जिले के कलोल शहर में श्री स्वामीनारायण विश्वमंगल गुरुकुल की ओर से आयोजित 30वें वार्षिक महोत्सव और स्वामीनारायण मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि स्वामीनारायण भगवान छपैया में जन्मे और उन्होंने गुजरात को अपनी कर्मभूमि बनाया था। स्वामीनारायण संस्थाओं ने प्रत्येक घर में भक्तिभाव और संस्कारों के सिंचन का उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह संस्था समाज में व्यसन मुक्ति के साथ-साथ 60 के दशक से ही गुरुकुल के माध्यम से शिक्षा का दायरा बढ़ाने का उत्तम कार्य कर रही है। गरीब, हाशिये पर खड़े लोगों और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले वनवासी बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उन्हें भक्ति और संस्कृति की दिशा में आगे बढ़ा कर एक बेहतर नागरिक बनाने का काम भी स्वामीनारायण संस्था द्वारा सुंदर तरीके से किया जा रहा है। इस संस्था ने समाज में सज्जन शक्ति को संगठित करने के काम के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक बुराइयों को दूर करने जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से यहां कलोल में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करने के लिए कॉलेज की स्थापना की गई है। इतना ही नहीं, आसपास के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए विशेष एंबुलेंस सेवा की शुरुआत भी की गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस सरकार में स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी गई है। 70 वर्षों में 7 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तैयार किए गए थे, जबकि पिछले 10 वर्ष में 23 एम्स हॉस्पिटल बने। देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 706 हो गई है। एमबीबीएस सीटों की संख्या भी 51 हजार से बढ़कर 1 लाख से अधिक की गई हैं। पहले लगभग 31 हजार डॉक्टर एमडी या एमएस की डिग्री लेकर बाहर निकलते थे, आज परास्नातक (पीजी) की सीटों को बढ़ाकर 70 हजार कर दिया गया है। पब्लिक यूनिवर्सिटी की संख्या 316 से बढ़कर 480 और कॉलेजों की संख्या 38 हजार से बढ़कर 53 हजार हो गई है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ही सप्ताह में गुजरात को 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक के लगभग 300 विकास कार्यों की भेंट दी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी लगभग 750 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात गुजरात की जनता को देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से आदिवासी जिलों में भी मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से उन्हें स्थानीय स्तर पर ही मेडिकल शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्ष में 10 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है और इसके परिणामस्वरूप सीटों की संख्या में 1500 की बढ़ोतरी होगी तथा दूरस्थ गांवों में भी डॉक्टरों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित हो पाएगी।

गुरुकुल के संस्थापक शास्त्री स्वामी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य मयंक भाई नायक, कलोल के विधायक लक्ष्मणजी ठाकोर, माणसा के विधायक जेएस पटेल, गांधीनगर जिला कलेक्टर एमके दवे, जिला विकास अधिकारी संजय मोदी, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल भाई पटेल, विश्व उमिया फाउंडेशन के आरपी पटेल, पूर्व विधायक अरविंद भाई पटेल और डॉ. एके पटेल सहित साधु-संत उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव