कांग्रेस सपा राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखना चाहती थी: अमित शाह

 










बदायूं, 02 अप्रैल (हि.स.)। गृहमंत्री अमित शाह बदायूं में भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने गुरुवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचे। अमित शाह ने कहा कि 70 साल से सपा, बसपा, कांग्रेस राममंदिर को लटकाकररखे हुए थी। आपने नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो पांच साल में ही केस जीता और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, डिंपल यादव, राहुल बाबा और प्रियंका गांधी को भी निमंत्रण दिया था,लेकिन वह वोट बैंक के डर से नहीं गए। वह नहीं गए। सपा कांग्रेस अपने वोटबैंक से डरते हैं, उनको डरना है तो डरें । उनका डर उनको मुबारक। हम भाजपा वाले उस वोटबैंक से नहीं डरते हैं। हमने रामलला को उनके स्थान पर विराजा है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर ही नहीं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भी अब तरीके से बनवाया है महाकाल के दरबार को सजाया है। सोमनाथ मंदिर भी सोने का बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धा के केंन्दों को हमेशा प्राथमिकता दी है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की दादी इंदिरा गांधी कहकर गई थीं कि गरीबी हटाओ, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने के बाद 80 करोड़ लोगों को पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम मोदी ने किया। 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए, घर बनाए, लाभार्थियों को जिला गैस कनेक्शन दिया गया है । 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड 70 साल से ऊपर के लोगों के इलाज के लिए 5 लख रुपए का भी इंतजाम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि राजस्थान व यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। तब मैं कहता हूं कि खडगे साहब आप 80 पार गए लेकिन ये नहीं जानते कि बदायूं ही देश का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को बैठा है। 70 साल से कांग्रेस धारा 370 संभाले बैठे थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के धारा 370 को समाप्त किया गया। जब मैं और हमारी भाजपा सरकार इस बिल को लेकर खड़े हुए तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव कहते थे कि वहां खून की नदियां बह जाएंगी। पांच साल हो गए लेकिन वहां खून की नदियां छोड़ो, कंकड़ तक चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। जिस लालचौक पर कोई जा नहीं सकता था, वहां जन्माष्टमी का जुलूस निकला है। 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, सपा-बसपा का समर्थन था, आए दिन पाकिस्तान से आलिया मालिया आते थे, बम चलाकर चले जाते थे, लेकिन कोई नहीं बोलता था, ताकि वोट बैंक नाराज न हो जाए। उरी व पुलवामा में हमला हुआ तो पाकिस्तान भूल गया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन नहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

अमित शाह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पहले उत्तर प्रदेश में अवैध असलहा बनाने का काम किया जाता था, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तोपें बन रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की टॉप का गोला पाकिस्तान में गिरेगा तो पता लगेगा कैसा है यूपी का गोला। उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में वाहन चोरी हुआ करते थे लेकिन अब वहां बनाने की फैक्ट्रियां लगाई जा रही हैं। यह बदलाव हमारी सरकार में संभव हो पाया है।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, के अलावा सभी विधायक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/समाचार/अरविंद सिंह/बृजनंदन

/सियाराम