हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैयद सल्लाहुदीन के खिलाफ आरोपपत्र दायर

 


श्रीनगर, 24 नवंबर (हि.स.)। बारामुला स्थित एनआइई अदालत में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर सैयद सल्लाहुदीन के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। यह आरोप पत्र 10 वर्ष पुराने मामले से सम्बंधित है।

दरअसल, हिजबुल मुजाहिदीन ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए पंचायत चुनावों से दूर रहने के वर्ष 2012 में धमकियां दी थी। हिजबुल मुजाहिदीन ने पंचायत चुनावों में भाग लेने वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें कौम और इस्लाम का दुश्मन करार दिया था। इन धमकियों का संज्ञान लेते हुए बारामुला पुलिस स्टेशन में सल्लाहुदीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामुला स्थित विशेष जज एनआइई की अदालत में आज यानि गुरुवार को आरोपपत्र दायर कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान