मौसम विभाग ने शुक्रवार से जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई

 

श्रीनगर, 15 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर मौसम केंद्र ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के छिटपुट स्थानों पर 16 जनवरी से हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। साथ ही 23-24 जनवरी के दौरान चिनाब घाटी, उधमपुर और रियासी जिलों और दक्षिण कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने अपने नवीनतम मौसम चेतावनी में जम्मू-कश्मीर के कई अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इसमें कहा गया है कि 16 जनवरी को मौसम में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसमें यह भी कहा गया है कि 17-18 जनवरी के दौरान आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी।

19-20 जनवरी से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के छिटपुट से लेकर काफी व्यापक स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसमें यह भी कहा गया है कि उत्तरी और मध्य कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

इस बीच 21 जनवरी को आंशिक रूप से लेकर सामान्यतः बादल छाए रहने और कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जबकि 22 से 24 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। इसके अलावा 23 से 24 जनवरी के दौरान चेनाब घाटी, उधमपुर और रियासी के कुछ जिलों और दक्षिण कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता