श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तानी ड्रोन ड्रग्स गिराते समय क्रैश, 4.88 किलो हेरोइन बरामद

 


- ड्रोन के माध्यम से करीब 20 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन भेजी, तीन गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, 02 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए ड्रोन से की जा रही नशे की तस्करी का एक बड़ा मामला श्रीगंगानगर जिले में सामने आया है। नए साल की रात एक जनवरी को पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से करीब 20 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन भारत भेजी, लेकिन ड्रग्स गिराते समय ड्रोन क्रैश हो गया। रावला थाना पुलिस ने मौके से 4.88 किलो हेरोइन, एक ड्रोन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान ने शुक्रवार को घड़साना पुलिस थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि हेरोइन की खेप सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी। जिस स्थान पर हेरोइन गिराई गई, वहीं ड्रोन भी तकनीकी कारणों से क्रैश हो गया। रावला थाना पुलिस एक जनवरी की रात गश्त पर थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र में 15 केएनडी पुलिया के पास नहर किनारे तीन युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए, जिनके पास एक प्लास्टिक का कट्टा था। पुलिस वाहन देखकर तीनों भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

रावला थाना प्रभारी बलवंत कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों युवक घबराए हुए थे। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 4 किलो 88 ग्राम हेरोइन और एक डीजेआई ड्रोन बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान जगनदीप सिंह उर्फ लब्बू सिंह (26) निवासी चक 10के अनूपगढ़, नीटू सिंह उर्फ रवनीत सिंह (21) निवासी डबली राठान हनुमानगढ़ और सतपाल सिंह (27) निवासी चक 04 एसटीआर घड़साना

के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार जगनदीप सिंह के पास से 1019 ग्राम, नीटू सिंह के पास से 2048 ग्राम और सतपाल सिंह के पास से 1021 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। वहीं सतपाल के बैग से ड्रोन मिला, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान से हेरोइन मंगाने में किया गया था।

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपिताें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क और सीमा पार संपर्कों को लेकर बड़े खुलासे होने की संभावना है। बीएसएफ के सहयोग से आसपास के खेतों, रास्तों और संभावित ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सीमा क्षेत्र में ड्रोन के जरिए बढ़ रही नशे की तस्करी को देखते हुए निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित