राज्यसभा में पेट्रोलियम परिचालन को खनन गतिविधियों से अलग करने वाला विधेयक पेश
Aug 5, 2024, 19:23 IST
नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार राज्यसभा में पेट्रोलियम परिचालन को खनन गतिविधियों से अलग करने वाला विधेयक पेश किया।
पुरी ने आज राज्यसभा में तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 पेश किया। प्रस्तावित संशोधनों का उद्देश्य पेट्रोलियम परिचालन को खनन गतिविधियों से अलग करना, ‘खनिज तेल’ की परिभाषा को विस्तार देना, ‘पेट्रोलियम पट्टे’ की अवधारणा लाना और स्थिर शर्तों पर पट्टे की पेशकश करना है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज