Happy Friendship Day 2024: आज मनाया जा रहा है फ्रेंडशिप डे, अपने खास दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे मैसेजेस
दोस्ती हर रिश्ते से बढ़कर मानी जाती है। हर किसी की जिंदगी में दोस्त अहम भूमिका निभाते हैं। दोस्तों के बिना जिंदगी फीकी सी लगती है। जैसे हर त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास दिन होता है, उसी तरह दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास दिन माना जाता है।हर साल अगस्त के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इसी तरह आज यानी 4 अगस्त, रविवार के दिन दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर अपने दोस्तों को स्पेशल फील करवाने के लिए इन प्यार भरे मैसेजेस को भेज सकते हैं।
दोस्ती हर रिश्ते से बढ़कर मानी जाती है। हर किसी की जिंदगी में दोस्त अहम भूमिका निभाते हैं। दोस्तों के बिना जिंदगी फीकी सी लगती है। जैसे हर त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास दिन होता है, उसी तरह दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास दिन माना जाता है।हर साल अगस्त के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इसी तरह आज यानी 4 अगस्त, रविवार के दिन दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर अपने दोस्तों को स्पेशल फील करवाने के लिए इन प्यार भरे मैसेजेस को भेज सकते हैं।
1. दोस्ती में दोस्त
दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त।
2. मित्र भी तू है, बंधु भी तू है और तू ही है गुरु भी,
तेरे सहयोग से सब कुछ सीखा, अंत भी तू शुरू भी तू।
3. बरसों बाद कॉलेज कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे?
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे।
4. लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,
के दोस्त दिल पर सवार हो जाए,
मैं कहता हूं दोस्ती इतनी करो के,
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए….!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!
5. आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!
6. दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,
दोस्त तो मिला करते हैं तक़दीर वालों को,
मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते हैं!
Happy National Best Friends Day
7. दोस्ती का रिश्ता अनमोल होता है
दोस्त दिल के सबसे करीब होता है।
सच्चा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
मिल जाए तो जीवन भर साथ देता है।
8. ना किसी लड़की की चाहत
ना ही पढ़ाई का जज्बा था,
बस चार गजब के दोस्त थे
और लास्ट बेंच पर कब्जा था!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!
9. यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,
जिंदगी आप जैसे दोस्तों पर नाज करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूंकि,
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं!
10. कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते.