देश के सात प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ा ग्वालियरः सिंधिया

 


ग्वालियर-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई नियमित सीधी विमान सेवा

भोपाल, 1 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा के अनुरूप देश में आम आदमी को हवाई यात्रा सुविधा का लाभ देने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर अब देश के सात प्रमुख शहरों क्रमश: बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और अयोध्या से हवाई मार्ग से जुड़ गया है।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार को नई दिल्ली से ग्वालियर-अहमदाबाद के बीच नियमित सीधी विमान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अकासा एयर लाइंस को ग्वालियर-अहमदाबाद सेक्टर में हवाई सेवा आरंभ करने के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही ग्वालियर हवाई अड्डे पर मौजूद विमान को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सहजता, कर्मठता और प्रगति तथा विकास के प्रति उनकी संकल्पबद्धता से मध्यप्रदेश में नया दौर आरंभ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियरवासियों की आकांक्षाओं और आशाओं की पूर्ति की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है।

इस अवसर पर केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री एवं सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह ने भी वर्चुअल संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के निर्माण से हमें पूरी आशा है कि ग्वालियर में हवाई सेवाओं का और विस्तार होगा। साथ ही मध्यप्रदेश में भी उड़ाने बढ़ेंगी। उन्होंने सभी को नई फ्लाइट की शुभकामनायें दीं।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मुरैना से वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश को मिली सौगात के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। ग्वालियर हवाई अड्डे पर हुए उद्घाटन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तथा विधायकगण उपस्थित थे।

अकासा एयरलाइन की मध्यप्रदेश की यह पहली फ्लाइट

अकासा एयरलाइन की ग्वालियर से अहमदाबाद फ्लाइट मध्यप्रदेश की पहली फ्लाइट है। कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ग्वालियर से यह फ्लाइट हर सोमवार को उपलब्ध होगी। फ्लाइट में कुल 189 सीट उपलब्ध रहेंगीं और इसका प्रारंभिक किराया लगभग चार हजार रुपये रखा गया है। यह फ्लाइट सोमवार को अहमदाबाद से प्रात: 10.55 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से यह फ्लाइट दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी और अपरान्ह 2.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/सुनील