प्रदूषण घटते ही दिल्ली-एनसीआर में हटाई गईं ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। प्रदूषण घटते ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण की पाबंदियां हटा दी गईं हैं।
केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग (सीएक्यूएम) की ग्रैप समिति ने गुरुवार को बैठक के बाद यह फैसला लिया। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा। ग्रैप -3 के तहत बीएस-3, बीएस-4 डीजल वाहनों पर लागू प्रतिबंध और निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटा दी गईं है। 14 जनवरी को ग्रैप -3 की पाबंदियां लागू की गई थीं।
सीएक्यूएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली -एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 316 दर्ज किया गया। आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हवा की रफ्तार बने रहने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट जारी रहने की संभावना रहेगी। आने वाले दिनों में दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। राजधानी में ग्रैप-1 और ग्रैप-2 की पाबंदियां जारी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि ग्रैप-3 की पाबंदियां एक्यूआई का स्तर 400 के पार जाने के बाद लगाया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल