प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति का अहमदाबाद में भव्य रोड शो

 










अहमदाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में सहभागी होने अहमदाबाद आए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में स्वागत किया गया।

अहमदाबाद हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का भव्य रोड शो आयोजित किया गया। दोनों वैश्विक नेताओं का रोड शो में शामिल हजारों लोगों ने अभिवादन किया।

रोड शो के दौरान देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की गयी। गुजराती आतिथ्य, परंपरागत गरबा व संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। महानुभावों के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। इस रोड शो के दौरान बच्चें, युवा और बुजुर्ग भी तिरंगा लहराते नजर आए। रोड शो के रूट पर स्वागत प्वॉइंट बनाए गए थे, जहां सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की गई। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाड़ियों का काफिला अहमदाबाद हवाईअड्डा के तिरंगा सर्किल से इंदिर ब्रिज सर्किल तक गया। बीच में एक स्वागत प्वॉइंट पर आसाम की सांस्कृतिक नृत्य बिहू का भी आयोजन किया गया। वहीं एक अन्य स्वागत प्वॉइंट पर गुजरात की परंपरागत भवाई वेशभूषा की झांकी देखने को मिली।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद/प्रभात