सरकार ने सट्टेबाजी-जुआ से जुड़े 242 अवैध वेबसाइट लिंक किए प्रतिबंधित
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स)। केंद्र सरकार ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ खेलने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सरकार ने शुक्रवार को इससे संबंधित 242 गैर-कानूनी वेबसाइट लिंक को प्रतिबंधित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने दी जानकारी में बताया कि सरकार ने सट्टेबाजी और जुआ खेलने से संबंधित 242 अवैध वेबसाइट के लिंक को ब्लॉक कर दिया है। केंद्र का ये आदेश पिछले साल अगस्त में पैसे के इस्तेमाल वाले गेमिंग ऐप पर लगाए गए सरकारी प्रतिबंध के बाद आया है।
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम पारित होने के बाद से अब तक 7,800 से अधिक अवैध सट्टेबाजी और जुआ से संबंधी वेबसाइट को बंद किया जा चुका है और प्रवर्तन कार्रवाइयों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’’ ये कार्रवाई उपयोगकर्ताओं, खासकर युवाओं की सुरक्षा और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एवं जुआ खेलने वाले मंचों से होने वाले वित्तीय और सामाजिक नुकसान को रोकने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को बताती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर