बंगाल के इन अधिकारियों के खिलाफ राज्यपाल ने लिखा गृह मंत्री को पत्र, कड़ी कार्रवाई की मांग
कोलकाता, 03 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राज्य प्रशासन और पुलिस के तीन शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है। राज्य के मुख्य सचिव बी.पी. गोपालिका, कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डीसी (सेंट्रल) इंदिरा मुखर्जी राज्यपाल के निशाने पर हैं।
सूत्रों के अनुसार, छह जून और 20 जून को शाह को लिखे दो पत्रों में बोस ने तीनों अधिकारियों पर अखिल भारतीय सेवा (एआईएस) अधिकारी आचार संहिता की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
राजभवन के सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल ने पहले नवान्न और केंद्र सरकार के आईएएस, आईपीएस कैडर नियामक प्राधिकरण और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को पत्र लिखकर कोलकाता पुलिस आयुक्त और संबंधित डीसी को हटाने की मांग की थी।
सूत्र के हवाले से कहा गया है कि बोस का पत्र मिलने के बाद गृह मंत्रालय के अधिकारी लगभग हैरान रह गए है। विभिन्न राज्यों के राज्यपाल नियमित रूप से राज्य की विभिन्न स्थितियों के बारे में रिपोर्ट भेजते हैं, लेकिन राज्य सरकार के शीर्ष स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा नहीं करते हैं।
छह जून को शाह को भेजे पत्र में गोपालिका, विनीत और इंदिरा का नाम लेते हुए बोस ने लिखा कि ये अधिकारी खुलेआम संवैधानिक प्रक्रिया और विशेषकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। अगर उस कृत्य के लिए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो गलत संदेश जायेगा। बोस ने पत्र में गोपालिका पर आईएसएस आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार में सहायता करने और बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। 20 जून के पत्र में बोस ने विनीत और गोपालिका का नाम लिया और यौन उत्पीड़न मामले में उनके खिलाफ जांच का मुद्दा उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश