अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
अहमदाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। विश्वकप क्रिकेट का फाइनल मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंच गए। रविवार को गुजरात प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री का यहां हवाई अड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वागत किया।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा नवसारी के सांसद तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, मेजर जनरल एसएस विर्क, चीफ़ प्रोटोकॉल ऑफ़िसर ज्वलंत त्रिवेदी, ज़िला कलेक्टर प्रवीणा डीके आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्वकप क्रिकेट का फ़ाइनल मैच देखने के लिए मोटेरा में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/सुनील