गोल्डी बराड़ और उसके गैंगस्टर साथी पर 10 लाख का इनाम घोषित

 


नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने घोषित आतंकी सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ और उसके एक गैंगस्टर साथी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख के इनाम की घोषणा की है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को बताया कि गोल्डी बराड़ और उसका गैंगस्टर साथी चण्डीगढ़ में एक व्यापारी से फिरौती और उसके आवास पर गोलीबारी के मामले में वांछित है। जांच एजेंसी का कहना है कि इनमें से किसी एक के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख का इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान छिपाई जाएगी।

एनआईए ने इस संबंध में पता और फोन नम्बर भी जारी किये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश