गोवा के मुख्यमंत्री डा.सावंत ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

 


नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया, “गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”

वहीं मुख्यमंत्री सावंत ने अपनी एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और बातचीत की। लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। विकसित भारत 2047 के महत्वाकांक्षी विजन के तहत विकसित गोवा के निर्माण के लिए उनका मार्गदर्शन और समर्थन मांगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज