ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन 3 जुलाई से नई दिल्ली में
नईदिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विकास, तैनाती और इसे अपनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 3 और 4 जुलाई 2024 को नई दिल्ली में 'ग्लोबल इंडिया एआई (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार 01 जुलाई को यह जानकारी दी।
मंत्रालय के मुताबिक शिखर सम्मेलन विज्ञान, उद्योग, नागरिक समाज, सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और शिक्षा जगत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एआई विशेषज्ञों को प्रमुख एआई मुद्दों और चुनौतियों पर अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई प्रौद्योगिकियों के नैतिक और समावेशी विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए सहयोग और ज्ञान साझाकरण को बढ़ावा देना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज