पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आमंत्रित अतिथियों से बातचीत करेंगे गिरीराज सिंह

 


नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर परेड देखने के लिए पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आमंत्रित 500 अतिथियों को परेड के बाद सम्मानित किया जाएगा।

सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि यह विशेष कार्यक्रम 26 जनवरी को 27 लोधी एस्टेट में रखा गया है। इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह आमंत्रित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। इस मौके पर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल मौजूद रहेंगे।

इस बातचीत और जुड़ाव का उद्देश्य लोकतंत्र की जड़ों को गहरा करना, नागरिकों और उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच मजबूत संबंध को बढ़ावा देना, विकासशील भारत @2047 में पंचायती राज संस्थानों की भूमिका को बढ़ावा देना है। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग के सचिव विवेक भारद्वाज, अतिरिक्त सचिव डॉ. चंद्र शेखर कुमार, आर्थिक सलाहकार, पंचायती राज मंत्रालय डॉ. बिजय कुमार बेहरा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

पंचायती राज मंत्रालय ने देश भर से 500 सम्मानित अतिथियों को आमंत्रित किया है, जिनमें पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि और उनके पति व पत्नी शामिल हैं। पंचायती राज संस्थाओं के चयनित प्रतिभागी उन पंचायतों से हैं जिन्हें पिछले वर्षों में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्राप्त हुआ है या उनकी पंचायत ने उल्लेखनीय कार्य किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप