(फोटो संशोधित) सुनियोजित योजना के तहत हिंदुओं को टारगेट कर रही है नीतीश की सरकार : गिरिराज सिंह

 




बेगूसराय, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी के बाद हुए बवाल को लेकर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हर पहलू की जानकारी लेने के बाद कहा कि बिहार सरकार एक सुनियोजित योजना के तहत हिंदुओं को टारगेट कर रही है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे साजिश के कारण बेगूसराय में लगातार हिंदू विरोधी कई घटनाएं सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से कभी हिंदू की बेटी का अपहरण कर लिया जाता है तो कभी हिंदू के धर्म एवं पूजा के साथ खिलवाड़ किया जाता है। सरकार इसमें एक पक्षीय जांच कर सिर्फ हिंदुओं को ही टारगेट करती है, पुलिस हिंदू को ही गिरफ्तार करती है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू भारत में देवी-देवताओं की पूजा नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश जाकर पूजा करेंगे। हम पाकिस्तान या बांग्लादेश में नहीं हैं कि पूजा पर रोक लगे। 75 साल पहले पूर्वजों से भूल हुई, अगर उसी समय सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज यह दुर्दशा नहीं होती। बेगूसराय में हिंदू होना गुनहगार है तो मैं भी हिंदू हूं, मैं भी गुनहगार हूं, मुझे भी जेल भेज दो।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि बेगूसराय में हिंदू अब कोई पूजा पाठ नहीं करे, यहां कोई मूर्ति पूजन या मूर्ति विसर्जन नहीं करे। नीतीश कुमार का कहना है कि बेगूसराय के हिंदुओं अब अपने-अपने घर में बंद हो जाए, कोई मूर्ति पूजन नहीं करे, कोई हिंदू जुलूस लेकर बाहर नहीं निकले। नहीं तो तुष्टीकरण पत्थर फेंकेगा, डंडा चलाएगा, जेल में भेजेंगे। यही है तो कह दें कि यहां से हिंदू पलायन कर जाएं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जान-बुझकर आम लोगों को परेशान करवा रहे हैं। बिहार सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति और वोट बैंक की राजनीति कर रही है। इसके लिए सिर्फ हिंदुओं को ही टारगेट किया जा रहा है। हिंदुओं ने तजिया पर पत्थरबाजी नहीं की, यह हिंदुओं का धैर्य है। लेकिन जिस तरीके से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में पथराव किया गया है, वह कहीं से उचित नहीं है।

नीतीश कुमार भूल गए कि हिंदू सहिष्णु होता है, लेकिन एक-एक पल का हिसाब लेना जानती है। इसे आप जाति और क्षेत्रवाद में विभक्त कर सकते हैं, लेकिन समय आने पर इसका जवाब हिंदू देगा। गजवा-ए-हिंद आखिर बेगूसराय की जनता को ही क्यों टारगेट करता है। पहले शिव मंदिर तोड़ा, फिर सरौंजा में हमारे बेटियों के साथ लव जिहाद, कसबा में हमारे समाज की बेटी को लव जिहाद में घर से उठाया।

गिरिराज सिंह ने कहा कि उस बेटी को हमलोगों ने प्रशासन की मदद से वापस करवाया। लेकिन अब बेगूसराय के इस बलिया में विसर्जन के लिए जा रहे दुर्गा जी पर पत्थर फेंका गया और रोड़ेबाजी की गई। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, विधायक कुंदन कुमार एवं सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।‌

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र