राष्ट्रपति के साथ तीन देशों की यात्रा करेंगे गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग

 


-13 अक्टूबर की सुबह होंगे रवाना

गाजियाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के साथ तीन देशों की यात्रा करेंगे। वह रविवार 13 अक्टूबर को राष्ट्रपति के साथ ही रवाना होंगे।

अतुल गर्ग ने शनिवार को बताया कि यह यात्रा 13 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी। यात्रा के दौरान अल्जीरिया, मलावी, मॉरिटानिया देशों में जाएंगे।

राष्ट्रपति की इस यात्रा के प्रतिनिधिमंडल में सांसद अतुल गर्ग के साथ शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुकान्त मजूमदार, सूरत के सांसद मुकेश दलाल एवं भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के उच्चाधिकारी शामिल होंगे।

गर्ग ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत के साथ इन देशों की सांस्कृतिक , शैक्षिक और राजनैतिक विचारों को साझा करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली