प्राकृतिक गैस के गैस घटक को 6 से 15 प्रतिशत करना चाहिए : हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली, 5 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 201 सीएनजी स्टेशनों के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार हमें देश में प्राकृतिक गैस के गैस घटक को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करना चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज हमें इस बात की बहुत खुशी है कि 17 राज्यों में 15 कंपनियों द्वारा 201 अतिरिक्त सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। एक पंप एक दिन में 2,500 वाहनों को सीएनजी प्रदान करने की क्षमता रखता है। आने वाले दिनों में इसकी संख्या चार गुना बढ़ जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक गैस को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि निवेश से हर उपभोक्ता को स्थिर मूल्य पर प्राकृतिक गैस उपलब्ध होगी और देश को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनने में सहायता मिलेगी। सीएनजी गैस स्टेशन केवल मेट्रो शहरों में ही उपलब्ध थे लेकिन अब देशभर के अन्य शहरों और कस्बों में भी पहुंच रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल