नए एलएचबी इकोनामिक एसी कोच के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ
सहरसा, 08 अगस्त (हि.स.)।सहरसा अमृतसर 12203/04 गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन नए एलएचबी इकोनामिक एसी कोच के साथ गुरुवार को परिचालित किया।इस अवसर पर यात्रियों ने सहरसा से अमृतसर के लिए खुशी जाहिर करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया।
यात्रियों ने बताया कि कोच बदलने से अब पूरी तरह प्रीमियम ट्रेन की लुक और सुविधा इस ट्रेन में मिलने लगी है।नए इकोनामिक कोच में परिवर्तन के बाद सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में पूर्व में लगी में चार एसी चेयर कार कोच को हटा दिया गया है।वही उनकी जगह स्लीपर एसी इकोनामिक कोच लगाए गए हैं।जिसके कारण कोच में बढ़ोतरी हुई है।वही रेल अधिकारियों के अनुसार एलएचबी कोच में कन्वर्ट होने के बाद पुरी ट्रेन में 352 सीट को बढ़ाकर प्रत्येक कोच में बर्थ की संख्या 80 हो गई है।
सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस कोच बदलने के बाद यह ट्रेन अब 22 कोच की हो गई। इसमें 20 कोच थर्ड एसी इकोनामिक एलएचबी आरक्षित श्रेणी इसके अलावा दो कोच पावर ब्रेक कार कोच उपलब्ध है।एलएचबी कोच लगने के बाद ट्रेन की स्पीड भी बढ़ गई है।जो पू रीतरह से साउंड प्रूफ होगा।पहले कोच की तुलना में अब नए कोच में मिडिल बर्थ हटा दिया गया है।आईसीएफ कोच के मुकाबले एलएचबी कोच में यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी।
एसी इकोनामिक कोच से गरीब रथ चलने के बाद किराया में कोई अंतर नहीं होगा। पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली सभी गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी कोच में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।ज्ञात हो कि सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन रविवार सोमवार और गुरुवार को परिचालन होता है। पूर्व में आईसीएफ कोच के साथ सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में वर्तमान में 18 कोच चलाई जा रही थी इनमें 12 थर्ड एसी कोच और चार चेयर कार कोच शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी