केंद्रीयमंत्री शेखावत का दावा-जम्मू कश्मीर में भाजपा की बनेगी सरकार
नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीयमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है। पहले चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत 60 से अधिक होना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है । एक समय था जब आतंकवादियों के खतरों के कारण मतदान प्रतिशत एकल अंक में था। अब लोग बिना डरे हुए मतदान कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बननी तय है।
आज पंडित दीनदयान उपाध्याय की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भाजपा और केंद्र के साथ खड़े हैं। केंद्र सरकार ने लोगों के विकास के लिए कार्य किए हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर आतंकवाद पर तगड़ी मार की है। चुनाव में लोगों का रुख सकारात्मक है। उन्होंने विश्वास जताया है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी