तेलंगाना विस चुनावः सुबह 11 बजे तक 20.64 फीसदी मतदान

 

 
-जी किशन रेड्डी व के लक्ष्मण सहित दूसरे नेताओं ने डाले वोट

नई दिल्ली/ हैदराबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान जारी है। अधिकृत जानकारी के मुताबिक तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सुबह 11:00 बजे तक राज्यभर में 20.64 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक आदिलाबाद जिला में 30.65 प्रतिशत और सबसे कम हैदराबाद में 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ।

जी किशन रेड्डी ने काचीगुडा स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने तेलंगाना की जनता से ज्यादा से ज्यादा से वोट करने का अनुरोध किया। तेलंगाना के अच्छे भविष्य के लिए अच्छी सरकार बनाने को लेकर लोगों को मतदान की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने भी वोट डाला और लोगों से घरों से बाहर निकल कर वोट देने का आह्वान किया। बंजारा हिल्स में मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने भी वोट डाला और कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस चुनाव के साथ, पहली बार मतदाताओं से मेरी सबसे बड़ी उम्मीद है कि वे तेलंगाना के भविष्य को आगे ले जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/ नागराज/संजीव