राजस्थान विस चुनाव : भाजपा की पांचवी सूची जारी, पत्रकार गोपाल शर्मा को मिला टिकट
जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव और पत्रकार गोपाल शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीद्वारों को बदल दिया है। पार्टी ने जयपुर की चर्चित सीट किशनपोल से एक नए चेहरे को उतारा है। करीब एक हफ्ते पहले भाजपा में शामिल होने वालीं पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को टिकट नहीं मिला है। चुनाव के लिए पार्टी अब तक 197 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना शेष है।
भाजपा की सूची के अनुसार हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा, आदर्श नगर रवि नैयर, भरतपुर से विजय बंसल, राजाखेड़ा से निरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबूसिंह राठौड़, मावली से केजी पालीवाल, पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल और बारां- अटरु से राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा ने कोलायत (बीकानेर) से भाजपा के दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी के परिवार में पहले से दिए गए टिकट को बदल दिया है। उनकी बहू की जगह उनके पोते को टिकट दिया गया है। वहीं, बारां-अटरू से सारिका चौधरी की स्थान पर राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया है। अब बाड़ी, बाड़मेर और पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम घोषित होना शेष है। भाजपा ने पहली लिस्ट में 41, दूसरी लिस्ट में 83 और तीसरी-चौथी लिस्ट में 60 उम्मीदवार घोषित किए थे।
हिन्दुस्थान समाचार /ईश्वर/सुनील