भारत-नेपाल सीमा 3 बांग्लादेशी समेत चार संदिग्ध गिरफ्तार
मोतिहारी,01 जनवरी (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन बांग्लादेशी नागरिक है। जबकि चौथा युवक इनके सहयोगी भारतीय नागरिक है। जो उन्हें सीमा पार कराने में मदद कर रहा था।
एसएसबी के अधिकारियो के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी,कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद है,जो सीमा पार करने के फिराक में है। सूचना के आलोक में एसएसबी के जवानों ने संभावित इलाकों की घेराबंदी करते हुए इन चारों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया,और पूछताछ शुरू की गई तो यह सामने आया कि पकड़े गए चार में से तीन बांग्लादेशी नागरिक हैं,जबकि एक भारतीय युवक है।
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद शाहिनुर पिता बिलाल हुसैन, लाशिकपुर चौगछा बांग्लादेश,मोहम्मद सोबुज पिता अब्दुल मुनाफ,उत्तार चारमोगाल चौगछा बांग्लादेश,और मोहम्मद फिरोज,पिता मो. मुजामिल मथबरी मोरेलगंज बर्गेहत बांग्लादेश के रूप में की गई है। जबकि सीमा पार में सहयोग करने वाला भारतीय युवक की पहचान मोहम्मद सरफराज अंसारी,पिता एजाज अंसारी,मोहना थाना चनपटिया जिला पश्चिम चंपारण के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान इनके पास से 2000 भारतीय,33020 नेपाली,1000 बांग्लादेशी रूपये 2 अमेरकी डाॅलर,4 मोबाइल व 3 बांग्लादेशी पासपोर्ट मिले है।पूछताछ के बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है।अब सुरक्षा एजेंसी इनसे गहन पूछताछ कर उनके अवैध तरीके सीमा पार करने के उद्देश्य के संदर्भ जानकारी जुटाने में लगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार