असमः चार पहिया वाहन की चपेट में आने से चार बच्चों की मौत
-हादसा धुबड़ी जिले के सोनाखुली में हुआ
धुबड़ी (असम), 11 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय दुर्गा पूजा उत्सव के बीच शुक्रवार की सुबह धुबड़ी जिले में एक दुखद सड़क हादसे में चार बच्चों की मौत हो गयी। हादसा धुबड़ी जिले के सोनाखुली में आज सुबह हुआ।
धुबड़ी के सोनाखुली में सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 17 के किनारे 40 दिन के बच्चे को गोदी में लेकर बच्चे खड़े थे, इसी बीच तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य बच्चे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मरियम खातून (10), जुबैर हुसैन (7), अबू रेहान (40 दिन) और मेंहदी हुसैन (5) के रूप में हुई है।
दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहन (एएस-17एल-6331) को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच आरंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय