(अपडेट)किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल

 




किश्तवाड़, 13 सितंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हैं। शहीद जवानों की पहचान सिपाही अरविंद सिंह और विपिन कुमार के रूप में हुई है।

व्हाइट नाइट कोर ने शुक्रवार रात एक्स पर एक पोस्ट कर शहीद जवानों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित चत्तरु क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है जबकि इसमें चार सैनिक भी घायल हुए। घायल हुए जवानों में से दो ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि आतंकियों के मारे जाने की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

क्षेत्र में अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार