सिक्किम पुलिस के पूर्व अधिकारी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, 18 जनवरी (हि.स.)। बागडोगरा वन विभाग ने सिक्किम पुलिस के एक पूर्व अधिकारी को तीन करोड़ रुपये की हिरण की कस्तूरी की तस्करी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम डैनी भूटिया (63) है। वह सिक्किम के ताडोंग का निवासी है। आरोपित को सिलीगुड़ी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना पाकर आज बागडोगरा रेंज के वन कर्मियों ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के सामने एक होटल में अभियान चलाया। इस दौरान सिक्किम पुलिस के उक्त पूर्व अधिकारी को हिरण कस्तूरी और दुर्लभ प्रजाति के गिलहरी के खाल के साथ होटल के कमरे से गिरफ्तार किया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये है। उससे पूछताछ के बाद वन विभाग के अधिकारियों को पता चला कि वन्यजीवों के देहांशों को नेपाल से लाया गया है। इसे दिल्ली भेजा जाना था। बागडोगरा वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन / गंगा/प्रभात