लोक सभा अध्यक्ष ने चौधरी चरण सिंह को अर्पित की पुष्पांजलि

 


नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश के नेतृत्व में अन्य सांसदों ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मंत्रियों, सांसदों और पूर्व सांसदों ने भी चौधरी चरण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान लोक सभा सचिवालय की ओर से हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित चौधरी चरण सिंह की जीवन वृत्त वाली पुस्तिका समारोह में भाग लेने वाले गण्यमान्य व्यक्तियों को भेंट की गई।

उल्लेखनीय है कि चौधरी चरण सिंह के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा ने 23 दिसंबर, 1993 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल