आंध्र प्रदेश : फूड प्वाइजन से विद्यालय के चार की मौत और सात गंभीर
विशाखापटनम, 19 अगस्त (हि.स.)। आंध्र प्रदेश राज्य के अनाकापल्ली जिले के कोटावुतला मंडल के कैलासपट्टनम में रविवार शाम को एक विद्यालय के कई बच्चे छात्र गंभीर रूप से बीमार पड़ गये। इन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। साेमवार सुबह इलाज के दाैरान बीमार बच्चाें में चार की माैत हाे गई। गंभीर रूप से बीमार छात्रों में से सात की हालत अभी भी गंभीर है। डिप्टी डीईओ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
कैलासपट्टनम के एक आश्रम के 86 छात्र एक संस्था के माध्यम से मुफ्त आवास की सुविधा वाले सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। इसका प्रबंधन एम किरण कुमार के पास है। बताया गया कि रविवार की दोपहर बच्चों ने हॉस्टल में समोसा खाया। उसके बाद से 27 बच्चाें काे फूड प्वाइजनिंग हाेने से उल्टी और दस्त हाेने लगे। इसकी जानकारी जैसे ही स्कूल प्रबंधन काे लगी ताे विद्यालय के कर्मचारियाें ने पीड़ित बच्चाें काे पास के सरकारी अस्पताल भिजवाया। कुछ अभिभावक अपने बच्चाें काे घर ले गए। चिंतापल्ली मंडल के चार बच्चों की फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई। वर्तमान में सात अन्य का नरसीपट्टनम एरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से 27 बच्चाें काे उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। अस्पताल में भर्ती बच्चाें की हालत गंभीर है। यह चाराें छात्र कैलासपट्टनम गांव के हैं। इन बच्चाें की माैत से पूरे गांव में मातम छा गया है। डिप्टी डीईओ पेन्नाडा अप्पाराव ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना की जांच एमईओ पी रामाराव और पुलिस कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव / सुनील सक्सेना