विदेश मंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर कल जाएंगे मालदीव
नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 09-11 अगस्त तक मालदीव की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू की हालिया यात्रा के बाद हाे रही है।
विदेश मंत्री ने इससे पहले जनवरी 2023 में मालदीव का दौरा किया था।
विदेश मंत्रालय के अनुसार मालदीव भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है और भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति और हमारे विज़न ‘सागर’ यानी क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करना और द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के रास्ते तलाशना है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज