विदेश मंत्री जयशंकर गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन में भाग लेने कंपाला पहुंचे

 


नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 19-20 जनवरी को होने वाले गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के 19वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने युगांडा के कंपाला में पहुंच गए। वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि 19वें एनएएम शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कंपाला पहुंचा। आने वाले दो दिनों में सम्मेलन में भाग लेने वाले साथियों से मुलाकात की आशा है।

विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह एनएएम विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो नाम शिखर सम्मेलन से पहले होगी। विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन 21-22 जनवरी को कंपाला में आयोजित होने वाले जी-77 तीसरे दक्षिण शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल