केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय समावेशन के लिए सिक्किम सरकार की सराहना की

 




गंगटोक/नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय समावेशन प्रयासों में सिक्किम की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। सिक्किम के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची निर्मला सीतारमण ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत 3,828 लाभार्थियों को 402 करोड़ रुपये के ऋण प्रमाणपत्र सौंपे।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जारी पोस्ट में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने गंगटोक के मनन केंद्र में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत 3,828 लाभार्थियों को 402 करोड़ रुपये के ऋण प्रमाणपत्र सौंपे।

सीतारमण ने यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिक्किम में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 32 बैंक शाखा और 36 एटीएम हैं, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। वित्त मंत्री ने कहा कि सिक्किम में महिलाएं और युवा वित्तीय समावेशन के सबसे बड़े लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दूरदराज के गांवों और बस्तियों को दायरे में लाते हुए सभी छह जिलों में बैंक की शाखाएं और एटीएम खोलने का बेहतर काम किया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सिक्किम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सिक्किम प्रवास के दौरान निर्मला सीतारमण राजधानी गंगटोक में आयोजित होने वाले क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के अलावा पूर्वी सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर स्थित गांव कुपुप का भी दौरा करेंगी। वह 8 जनवरी को राजधानी नई दिल्ली लौटेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल