असमः मोरीगांव जिला जेल से पांच विचाराधीन कैदी फरार
मोरीगांव (असम), 11 अक्टूबर (हि.स.)। मोरीगांव जिला जेल से शुक्रवार तड़के पांच विचाराधीन कैदी फरार हो गए। दावा किया जा रहा है कि 20 फुट ऊंची जेल की दीवार फांदने के लिए कैदियों ने लुंगी व चादरों का इस्तेमाल किया। कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।
फरार कैदियों की पहचान सैफुद्दीन, जियारुल इस्लाम, नूर इस्लाम, मफीदुल और अब्दुल रशीद के रूप में की गयी है। पॉक्सो मामले में इन सभी कैदियों पर मुकदमा चल रहा था। पांचों कैदियों ने जेल के अंदर बैरक की रॉड तोड़ दी और बैरक से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि जेल की ओर से कैदियों को मुहैया कराए गए कंबल, लुंगी, चादरों को एक साथ बांधकर उसके सहारे जेल की करीब 20 फीट ऊंची दीवार को पार कर फरार हो गए। पता चला है कि कैदी आज तड़के करीब 2 बजे फरार हुए हैं।
मोरीगांव के पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय