उप्र के शाहजहांपुर में ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत
शाहजहांपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में बुधवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम रोजा रेलवे स्टेशन आउटर के पास रेलवे ट्रेक पार करते वक्त बाइक सवार पांच लोगों की गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षिप्त शवों के अवशेष फैल गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए रेलवे यातयात प्रभावित हो गया। सूचना पर रोजा पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के बनकागांव निवासी हरिओम (26), निगोही थाना क्षेत्र निवासी उनके साढू सेठपाल (32), सेठपाल की पत्नी पूजा (26) और उनका डेढ़ साल का बेटा सूर्या डेढ़ वर्ष व पुत्री निधि (4) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा