बदलापुर स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

 


मुंबई, 02 मार्च (हि.स.)। ठाणे जिले में बदलापुर रेलवे स्टेशन के पास साइडिंग में खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में अचानक आग लग जाने से खलबली मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड के जवान और रेलवे मरम्मत टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार एक एक्सप्रेस ट्रेन को बदलापुर रेलवे स्टेशन के पास साइडिंग पर पार्क किया गया था। शुक्रवार रात करीब 1 बजे अचानक इस एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई। देखते ही आग तीन बोगियों में फैल गई। रेलवे प्रशासन ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और शनिवार को सुबह तक आग पर काबू पा लिया। एक्सप्रेस ट्रेन खाली होने और साइडिंग में खड़ी होने से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे पुलिस की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/वीरेन्द्र