तालाब में मिले घर से लापता चार बच्चों के शव, मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश
प्रयागराज, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गंगा में मंगलवार से गायब चार बच्चों के शव आज घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक तालाब में मिले हैं। दाे सगे भाइयाें सहित चार बच्चाें के शव मिलने से
पूरे गांव में शाेक व्याप्त हाे गया। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शाेक जताया और जांच के निर्देश दिए हैं।
जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हुसैनपुर पावन गांव निवासी प्रदीप सोनकर के दो बेटे प्रतीक सोनकर 12 वर्ष, प्रिंस 10 वर्ष, इनके पड़ोसी प्रियांशु सोनकर 11 वर्ष पुत्र स्वर्गीय संदीप सोनकर एवं राजेश सोनकर का 19 वर्षीय बेटा करन सोनकर मंगलवार से गायब थे।बुधवार काे उनके घर से एक किलाेमीटर दूर एक तालाब में चाराें बच्चाें के शव मिले। चार बच्चाें के एक साथ शव मिलने की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारो शवाें काे तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
परिवार वालों कहना है कि चारों बच्चे मंगलवार को चार बजे अचानक लापता हो गए। खोजबीन करने के बाद पूरामुफ्ती थाने की पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस गांव पहुंची थी और पूछताछ करने के बाद लौट गई। परिवार के लोग भी अभी कुछ नहीं बता रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि एक तालाब में चार बच्चाें के शव मिले हैं। प्रथम दृष्टया बच्चाें की माैत का कारण डूबना प्रतीत हो रहा है। फिर भी माैत का सही कारण पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट से पता चलेगा।
इस घटना की जानकारी होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चाें की माैत पर शोक व्यक्त किया। उन्हाेंने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हादसे की गम्भीरता से जांच की जाय।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल