प्रसिद्ध तबला वादक भवानी शंकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मुंबई, 31 दिसंबर, (हि. स.)। मशहूर संगीतकार और तबला वादक पंडित भवानी शंकर का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई स्थित आवास पर निधन हो गया। 67 वर्षीय भवानी शंकर ने शनिवार की देर रात आखिरी सांस ली। उनके निधन से मनोरंजन और संगीत जगत में शोक छा गया है।
पंडित भवानी शंकर भारतीय शास्त्रीय संगीत की महान हस्तियों में से एक थे। 30 दिसंबर को भवानी शंकर की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर परिजन अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनका निधन हो गया। पंडित भवानी शंकर के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। तबला वादक भवानी शंकर के निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक फैल गया है।
भवानी शंकर का जन्म वर्ष 1956 में एक संगीत परिवार में हुआ था। भवानी शंकर ने 8 साल की उम्र से तबला बजाना सीखा। उन्होंने अपनी साधना से भारत के प्रसिद्ध तबला वादकों के अपनी जगह बनाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील