राहुल बाबा की तीसरी पीढ़ी भी आएगी तब भी कश्मीर में तिरंगा ही लहराएगा दूसरा कोई झंडा नहीं लहराएगा-अमित शाह
कठुआ, 26 सितंबर (हि.स.)। कठुआ के जसरोटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया के समर्थन में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बरवाल मोड़ में एक विशाल रैली को संबोंधित किया और भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इसी बीच एनसी और कांग्रेस पर खूब बरसे।
अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जसरोटा की महान भूमि को में प्रणाम करता हूं जिसने देश की सुरक्षा के लिए ढेर सारी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में दो चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं और इन दो चरणों के परिणामों में एनसी और कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है अब वह दिन चले गए जब मात्र 10 प्रतिशत मतदान के बाद एनसी और कांग्रेस वाले संसद में आकर बैठते थे। अमित शाह ने कहा कि एनसी और कांग्रेस ने 40 साल तक आंतकवाद को संरक्षण दिया जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर में हजारों युवा शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसी के शासन में ही सबसे ज्यादा आंतकवाद फैला था। फारूक अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर की जनता पर अत्याचार हो रहा था तब फारूक अब्दुल्ला इंग्लैंड की ठंडी में मौज मस्ती कर रहे थे और आज एनसी धारा 370 को वापस लाने की बात करती है। अमित शाह ने ललकारते हुए बोला कि उमर अब्दुल्ला अगर आपकी तीसरी पीढ़ी भी आएगी तो धारा 370 वापस नहीं ला पाएगी। उन्होंने कहा कि एनसी वाले कहते हैं कि जब उनकी सरकार आएगी तो पत्थरबाजों को जेलों से आजाद करवाएंगे, पाकिस्तान के साथ बातचीत की जाएगी। लेकिन जब तक आंतकवाद समाप्त नहीं होता तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि शंकराचार्य मंदिर का नाम बदल देंगे, यह मोदी की सरकार है यह आपको ऐसा नहीं करने देगी। शाह ने कहा कि एनसी के घोषणा पत्र में एलओसी के पार व्यापार करने की घोषणा की है, यह लोग पाकिस्तान के साथ व्यापार करना चाहते हैं, ट्रेन चालू करेंगे, इन्हें पाकिस्तान के साथ इलू इलू करना है। शाह ने कहा कि फारूक साहब आपको पाकिस्तान के साथ प्यार है तो आप करिए लेकिन जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समाप्त नहीं करता तब तक उनको गोली का जवाब हमारे जवान गोली से ही देंगे। शाह ने कहा कि इनके घोषणा पत्र में आरक्षण को समाप्त करने की बात कही है लेकिन इनको जो कहना है कहने दो जब तक मोदी सरकार है तब तक किसी का भी आरक्षण खत्म नहीं किया जाएगा, सभी को अपने-अपने अधिकार मिलेंगे।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा राजनीति में अभी-अभी आए हैं उन्हें जो कोई लिखकर देता है वह उसी को पढ़ जाते हैं, उन्हें इतिहास की कोई भी जानकारी नहीं है, वह कहते हैं कि हमारा और एनसी का बड़ा मजबूत रिश्ता है, लेकिन मैं राहुल बाबा को याद करवाना चाहता हूं कि जब आपकी दादी देश की प्रधानमंत्री थी तो उस वक्त उन्होंने उमर अब्दुल्ला के दादा शेख अब्दुल्ला को देशद्रोह के लिए जेल में डालने का काम किया था। शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र नहीं है, लेकिन जब एनसी और कांग्रेस की सरकार थी तब इन्होंने 40 साल तक लोकतंत्र की बहाली नहीं होने दी। लेकिन जम्मू कश्मीर में पिछले 10 वर्षों में पंच सरपंच बीडीसी डीडीसी के चुनाव करवाने का काम मोदी सरकार ने किया है। हमने तीन परिवारों की ग्रिफ्त से लोकतंत्र को मुक्त करवरकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। शाह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती उमर अब्दुल्ला और राहुल बाबा 370 को वापस लाना चाहते हैं जोकि असंभव है क्योंकि अब 370 इतिहास बन चुका है। शाह ने कहा कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिनके पहले अध्यक्ष ने इस देश में दो विधान दो संविधान दो निशान नहीं चलेंगे कहते-कहते शहीद हो गए थे। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का यह सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मैं जसरोटा की धरती से ऐलान करके जाता हूं कि अगर राहुल बाबा की तीसरी पीढ़ी भी आएगी तो कश्मीर में एक ही झंडा लहराएगा, हमारा प्राणों से प्यारा तिरंगा ही लहराएगा दूसरा कोई झंडा नहीं लहराएगा। अमित शाह ने कहा कि उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए थी लेकिन जो भी आतंकवाद का साथ देगा उसकी जगह कब्र में ही होगी। वहीं अंत में अमित शाह ने राजीव जसरोटिया और डॉ भारत भूषण के समर्थन में वोट डालने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया