ईएसआईसी को मिला आईएसएसए विजन जीरो-2023 पुरस्कार

 


नई दिल्ली , 4 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित 23वीं विश्व कांग्रेस में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) को आईएसएसए विजन जीरो 2023 पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह अवार्ड विश्व कांग्रेस में ईएसआईसी का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ. राजेंद्र कुमार (महानिदेशक) ने प्राप्त किया।

दरअसल, ईएसआईसी श्रमिकों और उनके आश्रितों को चिकित्सा देखभाल और नकद लाभ के लिए दुर्घटना के बाद की व्यवस्था के अलावा रोकथाम की रणनीति को एकरूप कर कार्यस्थल पर सुरक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। यह पुरस्कार ईएसआईसी की सेवा वितरण में किए गए सुधारों के साथ-साथ आईटी सक्षम पहलों का उपयोग करके इसकी प्रशासनिक और परिचालन दक्षता में बढ़ोतरी को भी रेखांकित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/सुनील