छह देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किये
Nov 28, 2023, 13:29 IST
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में आयरलैंड, बोस्निया और हर्जेगोविना, आर्मेनिया, मलेशिया, माली और मार्शल द्वीप समूह के राजदूत व उच्चायुक्त का परिचय पत्र स्वीकार किया।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार जिन लोगों ने अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया उनमें आयरलैंड के राजदूत केविन केली, बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत हारिस ह्र्ले, आर्मेनिया गणराज्य के राजदूत वाघन अफयान, मलेशिया के उच्चायुक्त मुज़फ़्फ़र शाह बिन मुस्तफ़ा, माली के राजदूत ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स डायलो और मार्शल द्वीप गणराज्य के राजदूत अलेक्जेंडर कार्टर बिंग शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप