ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ग्रीन हाइड्रोजन आरएंडडी योजना पर एक बैठक की अध्यक्षता की
- हमें ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन-परिवहन के लिए कम खर्चीले विकल्प भी तलाशने चाहिए : आरके सिंह
नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को यहां सरकार की ग्रीन हाइड्रोजन आर एंड डी योजना पर एक बैठक की अध्यक्षता की। प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञता के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थानों को सहयोग करने और पहचाने गए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर काम करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है। इस मौके पर भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला, संयुक्त सचिव अजय यादव मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन की लागत को कम करने के लिए इलेक्ट्रोलाइजर की बढ़ती दक्षता एक प्रमुख पहलू है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और परिवहन के लिए कम खर्चीले विकल्प भी तलाशने चाहिए। उन्होंने उद्योग और अनुसंधान समुदाय को सूचित किया कि कुछ कंपनियां पहले से ही आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) संशोधनों पर काम कर रही हैं ताकि उन्हें हाइड्रोजन डेरिवेटिव पर चलाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह/प्रभात