केरल स्थानीय निकाय चुनाव: तिरुवनंतपुरम नगर निगम में राजग की ऐतिहासिक जीत

 

तिरुवनंतपुरम, 13 दिसंबर (हि.स.)। केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से सत्ता छीन ली है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पिछले 45 वर्षों से एलडीएफ का शासन रहा है।

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 101 सदस्यीय तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा ने 50 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, एलडीएफ को 29 सीटें और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 19 सीटें मिली हैं। इसके अलावा दो वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

तिरुवनंतपुरम न केवल केरल की राजधानी है, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर लगातार चार बार सांसद चुने जा चुके हैं। ऐसे में यह क्षेत्र लंबे समय से कांग्रेस और वाम मोर्चे का गढ़ माना जाता रहा है।

राज्य के अन्य नगर निगमों की बात करें, तो यूडीएफ ने केरल की छह में से चार नगर निगमों कोल्लम, कोच्चि, त्रिशूर और कन्नूर में जीत दर्ज की है। एलडीएफ ने कोझिकोडे नगर निगम को बरकरार रखा, जबकि राजग ने तिरुवनंतपुरम में एलडीएफ को सत्ता से बाहर कर दिया।

पंचायती राज संस्थाओं में भी यूडीएफ का प्रदर्शन मजबूत रहा। यूडीएफ ने 59 जिला पंचायतों, 1063 ब्लॉक पंचायतों और 7451 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की। वहीं, एलडीएफ ने 30 जिला पंचायतों, 823 ब्लॉक पंचायतों और 6137 ग्राम पंचायतों पर कब्जा जमाया। राजग को एक जिला पंचायत, 50 ब्लॉक पंचायतों और 1363 ग्राम पंचायतों में सफलता मिली।

गौरतलब है कि केरल में स्थानीय निकाय चुनाव 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में संपन्न हुए थे। दोनों चरणों में औसतन 73.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो वर्ष 1995 के बाद सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन कुमार