झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान

 


नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग ने झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। इनके लिए 23 मार्च को मतदान होगा।

आयोग के अनुसार राज्यसभा के समीर ओरांव और धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल 3 मई को समाप्त होने जा रहा है। दोनों सीटों के लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी। दो से अधिक उम्मीदवार होने पर 21 मार्च को मतदान होगा और नतीजे आयेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल