चुनाव आयोग ने बंगाल के राज्यपाल को दी सहाल, कूच बिहार न जायें

 


नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पूर्व संध्या पर कूच बिहार के अपने प्रस्तावित दौरे को रद्द करने की सलाह दी है।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस 18-19 अप्रैल को कूच बिहार की यात्रा पर जाने वाले हैं। उत्तर बंगाल के कूच बिहार में पहले चरण में मतदान होना है। तृणमूल कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। वहीं 19 अप्रैल को मतदान के चलते दो दिन पहले प्रचार थम जाता है। ऐसे में क्षेत्र के बाहर के राजनीतिक व्यक्ति और वीआईपी को वहां नहीं होना चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक आयोग ने इसी का आधार बनाते हुए राज्यपाल को वहां न जाने की सलाह दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/जितेन्द्र