श्योपुरः ईद मिलादुन्नबी जुलूस में विदेशी झंडे लहराकर मंदिर के सामने लगाए भड़काऊ नारे

 




- हिंदूओं के घरों में फेंके जलते सुतली बम, चार आरोपित गिरफ्तार, चार पुलिसकर्मी निलंबित

श्योपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय पर सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने दूसरे देश (फिलिस्तीन) का झंडा लहराया और सीताराम मंदिर के सामने भड़काऊ नारे लगाए। हिंदूओं के घरों में जलते सुतली बम फेंके। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन कोतवाली पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर चर्चा की। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। कुछ अज्ञात आरोपितों की भी पहचान की जा रही है। वहीं, जुलूस के दौरान क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पीर माजार की तरफ जा रहा था। इस दौरान कुछ युवा आपत्तिजनक झंडे लहराने लगे। जब जुलूस भोई मोहल्ला स्थित सीताराम जी मंदिर के सामने से गुजरा तो भड़काऊ नारे लगाए गए और जलते हुए सुतली बम हिंदूओं के घरों में फेंक दिए। विरोध पर जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया। शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद, बजंरग दल व शहर के लोग एकत्रित होकर थाने पर पहुंच गए। पुलिस से असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर मामला दर्ज करने की मांग की, साथ ही मंगलवार को शहर में बाजार बंद करेने की चेतावनी भी दी।

पुलिस ने राशिद की शिकायत पर मलिक, कन्नू एवं अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं दूसरे फरियादी विक्रम चौहान की शिकायत पर लालू , नाजिम, कन्नू अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक जैन ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले में कार्रवाई की गई है, जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, वो अपनाई जाएगी। एसपी ने दोनो पक्षों को आश्वस्त किया कि शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिकरवार कोतवाली, प्रधान आरक्षक गोविंद, आरक्षक दीपक, आरक्षक विपिन सिंह, कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उक्त शासकीय सेवक नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करेंगे एवं निलंबन अवधि में मुख्यालय रक्षित केद्र श्योपुर रहेगा, बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर